उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्या यूपी बीजेपी के अगले अध्यक्ष होने जा रहे हैं। मौर्य के रविवार को किए गए एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी संगठन की कमान एक बार फिर उनके हाथ आ सकती है। मौर्य ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है। उन्होंने इस ट्वीट को पिन भी किया है और अब यह माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान केशव मौर्य को इस पद पर नियुक्त कर सकता है।