कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच नए साल के जश्न को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य सरकार ने रेस्तरां, पब, थियेटर, हॉल, स्कूल और कॉलेजों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि नए साल पर होने वाले कार्यक्रम सिर्फ रात को 1 बजे तक ही हो सकेंगे।
कोरोना: कर्नाटक में मास्क अनिवार्य; विदेश से आए 16 और लोग संक्रमित
- कर्नाटक
- |
- |
- 26 Dec, 2022
कर्नाटक सरकार ने रेस्तरां, पब, थियेटर, हॉल, स्कूल और कॉलेजों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने कहा है कि गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन हमें अभी से सभी सावधानियां रखनी होंगी।
बता दें कि नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में लोग रेस्तरां में पार्टी के लिए पहुंचने लगे हैं। पर्यटक स्थलों पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है और ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा है।