जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के चंदनवाड़ी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। आईटीबीपी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इसमें 39 जवान सवार थे। मौके पर राहत और बचाव का कार्य तेज कर दिया गया है। अब तक 6 जवानों की मौत होने की खबर है।
चंदनवाड़ी: आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 जवानों की मौत
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 16 Aug, 2022
हादसे का जो वीडियो सामने आया है उससे पता चला है कि हादसा कितना जबरदस्त था क्योंकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

इन जवानों को अमरनाथ यात्रा में तैनात किया गया था और उसके बाद यह अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे। हादसे के बारे में पता चलने के बाद सेना के तमाम अफसर और गांव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का काम कर रहे हैं।
हादसे का जो वीडियो सामने आया है उससे पता चला है कि हादसा कितना जबरदस्त था क्योंकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।