loader

बोलने की आज़ादी पर 100 ख्यात लेखकों का राष्ट्रपति से आह्वान क्यों?

100 से अधिक ख्यात अंतरराष्ट्रीय लेखकों और कलाकारों ने सोमवार को भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लोकतांत्रिक आदर्शों का समर्थन करने का आह्वान किया।

102 लेखक पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए लेखकों के संगठन पेन अमेरिका और पेन इंटरनेशनल में शामिल हुए। पेन अमेरिका ने एक बयान में यह कहा है। लेखकों ने जेल में बंद लेखकों, असहमति रखने वालों और आलोचकों को रिहा किए जाने की मांग की है। 

राष्ट्रपति को आह्वान करने वाले पत्र पर हस्ताक्षकर करने वालों में मरीना अब्रामोविक, पॉल ऑस्टर, जेएम कोएत्ज़ी, जेनिफर एगन, जोनाथन फ्रेंज़ेन, अजार नफीसी और ओरहान पामुक जैसे लेखक शामिल हैं।

पेन अमेरिका के 'फ्री एक्सप्रेशन ऐट रिस्क प्रोग्राम्स' के निदेशक कैरिन डियच कार्लेकर ने कहा, 'जैसा कि भारत आज़ादी के 75 साल मना रहा है, स्वतंत्र अभिव्यक्ति की स्थिति गंभीर ख़तरे में है और इसका जश्न मनाए जाने के बजाय शोक किया जा रहा है।'

ताज़ा ख़बरें

पेन अमेरिका और पेन इंटरनेशनल के साझे में तैयार संयुक्त पत्र में राष्ट्रपति मुर्मू से भारत में स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।

पत्र में कहा गया है,

स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। इस मूल अधिकार के कमजोर होने से अन्य सभी अधिकार ख़तरे में हैं और एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में भारत के उभरने पर किए गए वादों से गंभीर रूप से समझौता किया जा रहा है।


पेन अमेरिका का बयान

कार्लेकर ने कहा, 'भारत की एक बड़ी ताक़त इसकी भाषाई विविधता और जीवंत साहित्यिक संस्कृति है। हम एक ऐसे समय में, जब यह ख़तरे में है, रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए उसकी 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उसमें लेखकों की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ़ करते हैं।'

इसमें यह भी कहा गया है कि बढ़ते भय और आत्म-सेंसरशिप के बावजूद यह तथ्य कि इतने लेखकों ने योगदान दिया है, भारत के साहित्यिक समुदाय की जीवंतता का प्रमाण है।

देश से और ख़बरें

बयान में कहा गया है कि एक अलग पहल में, पेन अमेरिका ने सलमान रुश्दी सहित 113 भारतीय और भारतीय डायस्पोरा के लेखकों की लेखनी का एक संग्रह 'इंडिया एट 75' यानी '75 का भारत' निकाला था। इसको 12 अगस्त को सलमान रुश्दी पर हमले से पहले साझा किया गया था। जिन लेखक को इसमें जगह दी गई है उसमें झुम्पा लाहिरी, अब्राहम वर्गीज, शोभा डे, राजमोहन गांधी, रोमिला थापर, आकार पटेल, अनीता देसाई, गीतांजलि श्री, पेरुमल मुरुगन, पी. साईनाथ, किरण देसाई, सुकेतु मेहता और जिया जाफरी शामिल हैं। 

पेन अमेरिका ने बयान में कहा है कि हाल के वर्षों में भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अकादमिक स्वतंत्रता और डिजिटल अधिकारों के खिलाफ खतरे तेज हो गए हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें