महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ आईएनएस विक्रांत के नवीनीकरण के मामले में फर्जीवाड़े का मुकदमा बंद कर दिया गया है। यह मुकदमा मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास था। बुधवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है और कहा है कि यह मुकदमा गलत तथ्यों के आधार पर दर्ज किया गया था।
आईएनएस विक्रांत: किरीट सोमैया, बेटे के खिलाफ केस बंद
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Dec, 2022
किरीट सोमैया पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएस विक्रांत के नवीनीकरण के लिए मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसा इकट्ठा किया था। उस पैसे को राजभवन में जमा करने की बात कही थी लेकिन राजभवन ने इकट्ठा किए गए पैसों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था

क्या है पूरा मामला?
सोमैया पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएस विक्रांत के नवीनीकरण के लिए मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसा इकट्ठा किया था। उस पैसे को राजभवन में जमा करने की बात कही थी लेकिन राजभवन ने इकट्ठा किए गए पैसों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था जिसके बाद एक शिकायत के आधार पर सौमैया व उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
शिकायत में कहा गया था कि किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया ने फर्जीवाड़ा करके 57 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए थे।