भारत की सिलिकॉन सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर बेंगलुरु पर इन दिनों जबरदस्त बारिश के बाद आफत आई हुई है। सारे शहर में पानी जमा हुआ है और लोगों का घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। बेहद खराब हालत की वजह से 2 दिन के लिए पीने के पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा है। बेंगलुरु में कई जगहों पर शहर में नाव चलाकर लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।