देशभर में बेरोज़गारी के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने बिहार को लेकर बड़ी घोषणा की है। राजधानी पटना स्थित गाँधी संग्रहालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुपम ने बताया कि 16 अगस्त से 23 सितंबर तक बेरोज़गारी के खिलाफ 'हल्लाबोल यात्रा' होगी। महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चंपारण से यात्रा की शुरुआत के बाद 23 सितंबर को पटना में सम्मेलन के साथ यात्रा का समापन होगा। 23 सितंबर को कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती भी है।