देशभर में बेरोज़गारी के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने बिहार को लेकर बड़ी घोषणा की है। राजधानी पटना स्थित गाँधी संग्रहालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुपम ने बताया कि 16 अगस्त से 23 सितंबर तक बेरोज़गारी के खिलाफ 'हल्लाबोल यात्रा' होगी। महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चंपारण से यात्रा की शुरुआत के बाद 23 सितंबर को पटना में सम्मेलन के साथ यात्रा का समापन होगा। 23 सितंबर को कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती भी है।
बेरोजगारी को मुद्दा बनाएंगे युवा, निकालेंगे 'हल्ला बोल यात्रा'
- बिहार
- |
- 30 Jul, 2022
बेरोज़गारी के खिलाफ 'हल्ला बोल यात्रा' कब से कब तक चलेगी, कहां से शुरू होगी और कहां पर खत्म होगी?

इस अवसर पर 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय नेता प्रशांत कमल और हिमांशु तिवारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस यात्रा को बिहार की ज़रूरत बताते हुए 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत कमल ने कहा कि हर नागरिक को अब बेरोज़गारी के विरुद्ध हल्लाबोल करना होगा।
युवा नेता हिमांशु तिवारी ने कहा कि देश अब किसान आंदोलन के बाद एक व्यापक युवा आंदोलन के लिए तैयार हो रहा है जो राजनीति को भी प्रभावित करेगा।