उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुंबई दौरे के दूसरे दिन फिल्म जगत के लोगों से उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी पर चर्चा की। फिल्म अभिनेताओं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मुलाकात के दौरान कई बड़े फिल्मी सितारे भी मौजूद रहे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर चल रही मुहिम के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की।
फिल्म इंडस्ट्री के लोग योगी से बोले- बंद हो बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Jan, 2023

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बात का समर्थन गायक सोनू निगम, अभिनेता और नेता दिनेश लाल निरहुआ और सुभाष घई ने भी किया और कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने और उसके खिलाफ ट्रेंड चलाने का सिलसिला यहीं पर रुकना चाहिए।
सुनील शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से कहा कि राजनेताओं का एक तबका बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहा है जिसका फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माताओं पर गहरा असर पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिनों के दौरे पर मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने पहले दिन उत्तर भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की, वहीं दूसरे दिन उद्योग जगत से लेकर फिल्मी जगत के सितारों से भी उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा की और उन्हें समिट में आने का न्यौता दिया। बुधवार की शाम योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के फिल्मी सितारों फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर, डायरेक्टर से चर्चा कर रहे थे और उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी के बारे में सुझाव मांग रहे थे।