loader

चंदा, दीपक कोचर रिहा होंगे; गिरफ्तारी क़ानूनन सही नहीं: हाई कोर्ट

आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों कोचर दंपत्ति की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सीबीआई ने इनकी गिरफ्तारी क़ानून के मुताबिक़ नहीं की थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को फौरन रिहा करने के आदेश दिए हैं। हालाँकि सीबीआई चंदा और दीपक कोचर की रिहाई के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

बॉम्बे हाईकोर्ट से सीबीआई को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार की गई आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी है। सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर की रिहाई का फ़ैसला देते हुए सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि जब चंदा और दीपक कोचर से सीबीआई पहले से ही पूछताछ कर रही थी तो फिर उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया।

ताज़ा ख़बरें

हाईकोर्ट में सीबीआई ने चंदा कोचर और दीपक कोचर की रिहाई का विरोध किया, लेकिन सीबीआई के वकील बॉम्बे हाई कोर्ट की डबल बेंच के जजों को बता पाने में नाकामयाब रहे कि आखिरकार सीबीआई ने चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी क्यों की थी। डबल बेंच ने सीबीआई के वकीलों से पूछा कि जब चंदा कोचर और दीपक कोचर इस मामले में सीबीआई की पूछताछ का सामना कर चुके थे और उनके बुलावे पर पूछताछ में शामिल हो रहे थे तो फिर चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी की क्या ज़रूरत थी। इस सवाल का जवाब सीबीआई के वकील नहीं दे पाए और यही कारण रहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने चंदा और दीपक कोचर को एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी।

बता दें कि वीडियोकॉन और आईसीआईसीआई लोन घोटाले मामले में सीबीआई ने दिसंबर 2022 में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। जिस समय वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक ने लोन दिया था उस समय चंदा कोचर बैंक की कमान संभाल रही थीं जबकि उनके पति दीपक कोचर न्यू रिन्यूएबल कंपनी में थे जिसको वीडियोकॉन ग्रुप की तरफ़ से लोन के बदले में रक़म मिली थी।

जानकारी के मुताबिक़ साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था जो बाद में एनपीए हो गया था। साल 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। 
प्रवर्तन निदेशालय ने जाँच में यह भी पाया था कि दरअसल वीडियोकॉन ग्रुप के मालिक वेणुगोपाल धूत को जो लोन आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से दिया गया था उसके कमीशन के तौर पर वेणुगोपाल धूत ने दीपक कोचर को अपनी कंपनी में निवेश कराया था।

साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। 2009 में जब आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर थीं तो बैंक ने वेणुगोपाल की कंपनी को 300 करोड़ रुपए का लोन दिया था इसके बदले में वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली कंपनी को 64 करोड रुपए वापस कर दिए थे जिसमें दीपक कोचर की 50 फ़ीसदी की हिस्सेदारी थी। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

इसी बैंक लोन घोटाले मामले में कुछ दिनों पहले सीबीआई ने वीडियोकॉन ग्रुप के मालिक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया था। वेणुगोपाल पर आरोप था कि उन्होंने चंदा कोचर और उनके पति से मिलकर आईसीआईसीआई बैंक से करोड़ों का लोन लिया था जिसके बदले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन की कंपनी में निवेश करने को मिला था। 

यह पहला मामला नहीं है कि जब केंद्रीय जांच एजेंसी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा हो। इससे पहले शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की रिहाई के वक्त भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए संजय राउत की गिरफ्तारी पर एजेंसी को फटकार लगाई थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें