कोरोना वायरस से संक्रमित किसी शख़्स को ठीक होने के बाद सबसे पहले अपने परिवार वालों से मिलने की इच्छा होती है। लेकिन अगर उसके परिवार वाले ही उसे घर वापस ले जाने से मना कर दें, तो उस पर क्या बीतेगी। न्यूज़ 18 के मुताबिक़, हैदराबाद में ऐसा एक नहीं 50 से ज़्यादा लोगों के साथ हुआ है। यहां परिजनों ने ही कोरोना सर्वाइवर्स को लेने से इनकार कर दिया। इन लोगों में 93 साल की एक बूढ़ी महिला भी हैं जो हैदराबाद के गांधी अस्पताल से उन्हें घर ले जाने के लिए अपने बेटों के आने का इंतजार कर रही हैं।