खनन मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा समन किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनौती दी है कि अगर वह दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए। ईडी ने मुख्यमंत्री से गुरुवार को खनन मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह एजेंसी के सामने नहीं पहुंचे। उधर, झारखंड में कई जगहों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।