पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोलियां चलाने वाले आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसका नाम मुअज्जम नवाज बताया है। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि वह इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि इमरान खान जनता को गुमराह कर रहे हैं। इमरान खान इन दिनों लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं और गुरूवार को मार्च का सातवां दिन था।
🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media. pic.twitter.com/1EaE1o7q6h
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022