गुजरात में 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार के अभियुक्त से जुड़े दावों पर सवाल उठने लगे हैं। साबरकांठा के एक सेरैमिक कारखाने में काम करने वाले रवींद्र साहु पर बलात्कार का आरोप लगा था। उसके बाद ही बाहर से आए लोगों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने की मुहिम शुरू हो गई थी। उसके साथ ही जगह जगह उन पर हमले होने लगे और वे कामकाज छोड़ भागने को मज़बूर हुए।

लेकिन इस पूरे मामले पर ही सवाल उठते हैं।