कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि इसका मीटर कहां जाकर रुकेगा। चिंताजनक बात ये है कि ऐसे राज्य जहां पर संक्रमण के मामले एक पखवाड़े पहले तक 1000 से नीचे थे, आज वहां लगभग 10 हज़ार केस आ रहे हैं। बात हो रही है उत्तर प्रदेश की। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,695 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 8,490 था और मौत का आंकड़ा 39 था।
कोरोना की तेज रफ़्तार: यूपी में 9,695, कर्नाटक में 7,955 नए मामले
- राज्य
- |
- 9 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि इसका मीटर कहां जाकर रुकेगा।

राज्य की राजधानी लखनऊ सबसे ज़्यादा प्रभावित है और यहां 2,934 मामले मिले हैं, इसके बाद प्रयागराज में 1,016, वाराणसी में 845 और कानपुर में 522 मामले सामने आए हैं।