मणिपुर की एक पुलिस अफ़सर थोनाओजम ब्रिंदा ने हाई कोर्ट को बताया है कि राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने उन पर एक ड्रग माफिया को छोड़ने के लिए दबाव डाला। यह मामला इन दिनों मणिपुर की सियासत में खासा चर्चा में है। कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
मणिपुर: महिला अफ़सर से सुनिए, ड्रग माफ़िया को छोड़ने के लिए सीएम ने कैसे दबाव डाला
- राज्य
- |
- 18 Jul, 2020
मणिपुर की एक पुलिस अफ़सर थोनाओजम ब्रिंदा ने हाई कोर्ट को बताया है कि राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने उन पर एक ड्रग माफिया को छोड़ने के लिए दबाव डाला।

अदालत को दिए गए एफ़िडेविट में ब्रिंदा ने बताया है कि लुखौसी झोउ नाम के ड्रग माफ़िया को रिहा करने के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया और उनसे माफिया के ख़िलाफ़ दायर चार्जशीट को वापस लेने के लिए कहा गया। घटना के दौरान झोऊ ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (एडीसी) के चेयरमैन थे।