कर्नाटक के मैसूर में कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार शाम को एक चर्च में तोड़फोड़ की है। उन्होंने चर्च में लगी बेबी जीसस की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस की कई टीमें चर्च में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
कर्नाटक: मैसूर के चर्च में तोड़फोड़, मूर्ति को किया खंडित
- कर्नाटक
- |
- |
- 28 Dec, 2022
पुलिस ने कहा है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह चोरी की घटना है क्योंकि तोड़फोड़ करने वाले लोग अपने साथ पैसे ले गए हैं और एक दानपात्र भी उठाकर ले गए हैं।

याद दिला दें कि 25 दिसंबर को ही देश भर के तमाम चर्च में बड़े पैमाने पर क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया था। पुलिस इस मामले में चर्च के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना का पता चर्च के स्टाफ को मंगलवार शाम को 6 बजे लगा और उन्होंने पादरी को इसकी सूचना दी।
पेरियापटना की पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह चर्च गोनिकोप्पा रोड पर स्थित है और इसका नाम सेंट मैरी चर्च है।