नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक बार फिर बुलडोजर चला है। बुलडोजर चलाने की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को की है। प्राधिकरण की ओर से निर्देश दिए गए थे कि जिन लोगों ने सोसाइटी में अपने फ्लैट के बाहर अवैध निर्माण किया है, वह इसे हटा लें।
नोएडा: श्रीकांत त्यागी की सोसाइटी में चला बुलडोजर, हंगामा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Sep, 2022
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बुलडोजर चलाए जाने का विरोध किया। लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही और कई लोगों के द्वारा फ्लैट के बाहर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया।

प्राधिकरण की सर्वे टीम ने अवैध निर्माणों को चिन्हित भी किया था। सोसाइटी में ऐसे लगभग 100 फ्लैट थे, जिनके बाहर अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया था।
याद दिलाना होगा कि अगस्त के महीने में नोएडा के सेक्टर 93बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में बीजेपी के पूर्व नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था।