बुलंदशहर हिंसा में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। हत्या में मुख्य आरोपी बजरंग दल के ज़िला संयोजक योगेश राज (देखें ऊपर तसवीर में दाएँ) अभी भी फ़रार हैं। पुलिस ने मामले में 2 एफ़आईआर दर्ज़ की हैं जिसमें 27 लोग नामजद हैं और 60 अज्ञात हैं। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें चमन, देवेंद्र, आशीष चौहान व सतीश शामिल हैं। नामज़द आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास चल रहे हैं। 
जिला कोर्ट ने तीन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूबे में कानून-व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार लखनऊ में अपने आवास पर बैठक बुलाई। सुबोध कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए अख़लाक हत्‍याकांड मामले में जाँच अधिकारी रह चुके थे। 2015 में गोकशी की अफ़वाह के चलते अख़लाक की हत्या कर दी गई थी। एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार का कहना है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। 
यह भी पढ़ें : अख़लाक केस मे जाँच अधिकारी रहे थे इंस्‍पेक्‍टर सुबोध