हनुमान पर दिए हालिए बयान से बीजेपी की आँख की किरकिरी बनी बहराइच की सांसद सावित्रबाई फुले ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि दलितों की लड़ाई आगे बढ़ाएंगी। उनका मानना है कि बीजेपी के राज में दलित उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। उनकी उपेक्षा हुई है। 

बसपा में शामिल होंगी

सूत्रों का कहना है कि उनका बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना लगभग तय है। समझा जाता है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए फुले का टिकट पक्का कर दिया है। बुधवार को देर शाम उनकी मायावती से बात भी हुई थी।

बीजेपी से थीं नाराज़

फुले दलित समाज की हैं, वे पार्टी का दलित चेहरा मानी जाती थीं। पर इसके साथ  ही वे अपने कई बयानों से विवाद में भी आ गई थीं। कई मौकों पर उनके बयान पार्टी लाइन से मेल नहीं खाते थे या उलट होते थे। इससे पार्टी की फ़जीहत होती थी। पिछले काफ़ी दिनों से वह बीजेपी से उखड़ी हुई थीं और पार्टी के कार्यक्रमोें में दिखाई नहीं दे रही थीं। 

वे बीते दिनों हनुमान पर बयान देकर एक बार फिर चर्चा में आ गई थीं। उन्होंने कहा था कि हनुमान मनुवादियों के ग़ुलाम थे। उन्होंनें यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के जवाब में कही थी. जिसमें उन्होंने हनुमान को दलित बताया था।