दादरा नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में गुजरात के बड़े बीजेपी नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मोहन डेलकर ने सुसाइड नोट में प्रफुल पटेल का नाम लिखा था जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने जाँच में तेज़ी दिखाते हुए प्रफुल पटेल से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। पटेल को मुंबई पुलिस बहुत जल्द समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अगर सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो इस केस में प्रफुल पटेल की गिरफ़्तारी भी हो सकती है।