दादरा नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में गुजरात के बड़े बीजेपी नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मोहन डेलकर ने सुसाइड नोट में प्रफुल पटेल का नाम लिखा था जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने जाँच में तेज़ी दिखाते हुए प्रफुल पटेल से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। पटेल को मुंबई पुलिस बहुत जल्द समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अगर सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो इस केस में प्रफुल पटेल की गिरफ़्तारी भी हो सकती है।
मोहन डेलकर आत्महत्या: बीजेपी नेता की हो सकती है गिरफ्तारी
- राज्य
- |
- |
- 25 Feb, 2021

मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अगर दादरा नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर के सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो इस केस में प्रफुल पटेल की गिरफ़्तारी भी हो सकती है।
इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में बीजेपी के बड़े नेता एवं दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल पर कार्रवाई करने की मांग की थी। देशमुख ने कांग्रेस के इन नेताओं को आश्वासन दिया कि मोहन डेलकर मामले की जाँच तेजी से कराई जाएगी और इस मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।