बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उज्जैन में महाकाल के दर्शन नहीं कर पाये। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के भारी विरोध की वजह से इस जोड़ी को बिना मत्था टेके उलटे पैर लौटना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। मामले पर सियासत भी आरंभ हो गई है।
उज्जैन: रणबीर-आलिया के खिलाफ विहिप का विरोध, एफआईआर दर्ज
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Sep, 2022

हिन्दूवादी संगठनों के रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के खिलाफ लामबंद होने और विरोध जताने की तैयारियों की कोई भनक खुफिया तंत्र को क्यों नहीं लगी?
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता की प्रार्थना के लिए मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। इस जोड़ी के आने की भनक लगते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लामंबद हो गये। आलिया-रणबीर का विरोध बीफ वाले एक बयान को लेकर हुआ।
बजरंग दल के कार्यकर्ता काले झंडों के साथ महाकाल मंदिर के वीईआईपी गेट पर खडे़ हो गए। हालात ऐसे बने कि रणबीर और आलिया को भगवान महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा।