नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी और उसके बाद जवानों पर स्थानीय लोगों के हमले में 15 लोगों के मारे जाने के बाद मोन ज़िले में तनाव बरक़रार है। स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम असम राइफ़ल्स के कैंप पर हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इस कांड में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।