जम्मू में एक कलाकार की मंच पर नृत्य करने के दौरान मौत हो गई। कलाकार का नाम योगेश गुप्ता था और उनकी उम्र 20 साल थी। जम्मू के बिश्नाह तहसील के कोठा सोनिया गांव में गणेश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगेश गुप्ता भगवान शंकर की पत्नी पार्वती के रूप में प्रस्तुति दे रहे थे। सभी लोग उनका नृत्य देख रहे थे। अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
जम्मू: मंच पर नृत्य के दौरान कलाकार को पड़ा दिल का दौरा, मौत
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 8 Sep, 2022
क्या दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं। क्या कोरोना के बाद ऐसे मामलों में उछाल आया है?

पहले लोगों को लगा कि वह अभिनय कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद साथी कलाकारों ने उन्हें उठाया और अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीते दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें नृत्य के दौरान लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक वीडियो सामने आया था जहां पर एक कार्यक्रम में हनुमान का किरदार निभा रहे रवि शर्मा की मंच पर ही मौत हो गई थी।