तीन राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस ने अब यूपीए का कुनबा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। एक ओर जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी मुख्यमंत्री चुनने में व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए सहयोगी जुटाने शुरू कर दिए हैं। इस सिलसिले में अहमद पटेल ने शनिवार को हाल ही में मोदी सरकार से इस्तीफ़ा देने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाक़ात की।