उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने द हिंदू अखबार से कहा है कि सपा 2024 का लोकसभा चुनाव अपने वर्तमान सहयोगियों के साथ मिलकर लड़ेगी और यह गठबंधन बीजेपी को हराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जनता का मूड सरकार के खिलाफ है और बसपा या फिर कांग्रेस के साथ किसी तरह के गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके साथ ही सपा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के काम में भी जुट गई है।