महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखा है और इस बीच सरकार ने डब्ल्यूएफ़आई का चुनाव टाल दिया है। इसका चुनाव 7 मई को होने वाला था।
महिला पहलवानों के प्रदर्शन के बीच डब्ल्यूएफ़आई का चुनाव टला: रिपोर्ट
- खेल
- |
- 24 Apr, 2023
महिला पहलवानों ने कथित यौन शोषण के मामले में कार्रवाई नहीं होने के ख़िलाफ़ जहाँ प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव टाल दिया है। जानिए, इसने आख़िर ऐसा क्यों किया।

केंद्र सरकार ने 7 मई को होने वाले चुनाव को अवैध घोषित कर दिया है। इसके लिए डब्ल्यूएफ़आई चुनाव कराने के लिए आईओए की एक अस्थायी या तदर्थ समिति का गठन किया जाएगा और इसके गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव होना होगा। डब्ल्यूएफआई का अस्तित्व फिलहाल समाप्त हो गया है। ये घटनाक्रम तब हुआ जब देश के शीर्ष पहलवानों ने बृज भूषण के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखा है। उन्होंने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया।