हिंदी में एक मशहूर कहावत है, ‘गुरु गुड़ और चेला चीनी’। ऐसा अक्सर उस संदर्भ में कहा जाता है जब विधार्थी अपने शिक्षक से भी बेहतर नज़र आने लगता है। कप्तानी के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को भारतीय क्रिकेट तो क्या अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कोई चुनौती नहीं दे सकता है। लेकिन बात जब आईपीएल की आती है तो धोनी के चेले रोहित शर्मा उनसे इक्कीस नज़र आते हैं।