'मैं आइपीएल में अधिक भारतीय कोच देखना चाहूंगा। मैं कई भारतीयों को मुख्य कोच के रूप में आइपीएल में देखना चाहता हूं। मुख्य कोच के रूप में सिर्फ एक भारतीय का होना एक विडंबना है। मुझे लगता है कि किसी समय भारतीय कोच की संख्या अधिक होगी।'
आईपीएल : खिलाड़ियों की तरह भारतीय कोचों के लिए भी रिज़र्वेशन होना चाहिए?
- खेल
- |
- |
- 10 Sep, 2020

यह सच है कि आईपीएल में अब तक किसी भी भारतीय कोच ने ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह भी है कि विदेशी कोच की नाकामियों को आसानी से नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाता है। क्रिकेट इतिहास के महानतम कोच बुकानन आईपीएल में बुरी तरह से नाकाम रहे। यही हाल 2011 में टीम इंडिया को चैंपियन बनवाने में योगदान देने वाले गैरी कर्स्टन का रहा।