मणिपुर की रहने वालीं मीराबाई चानू ने यह पदक 49 किग्रा वर्ग में जीता है। भारत को वेटलिफ़्टिंग में 21 साल पद कोई पदक मिला है। चानू की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें बधाई दी है।
चानू ने चीन की ज़िहू होउ को हराया। भारत को सौरभ चौधरी से भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह 10 मीटर एयर पिस्टल के मुक़ाबले में चानू जैसा करिश्मा नहीं कर सके।
कोरोना संक्रमण की मार
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल टोक्यो ओलंपिक को टालना पड़ा था लेकिन इस बार इसे 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जा रहा है। जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण आपातकाल की घोषणा की गई है। इसका मतलब है कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं हो सकते।
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा था कि यह 22 अगस्त तक चलेगा। घोषणा के बाद आईओसी, आयोजक और सरकारी अधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि ओलंपिक खेलों में खेल प्रेमियों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अपनी राय बतायें