कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के 26 जुलाई तक इस्तीफ़ा देने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की दिल्ली दौड़ तेज़ हो गई है। बीजेपी हाईकमान और आरएसएस नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए कई फ़ैक्टर्स को ध्यान में रख रहा है। उधर, लिंगायत समुदाय के संतों का विरोध जारी है। लिंगायत संतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिन पहले येदियुरप्पा से मुलाक़ात भी की थी।
सीएम पद के दावेदारों की दिल्ली दौड़; लिंगायत संत बोले- साज़िश कर रहा आरएसएस
- कर्नाटक
- |
- 26 Jul, 2021
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के 26 जुलाई तक इस्तीफ़ा देने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की दिल्ली दौड़ तेज़ हो गई है।

नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए किन फ़ैक्टर पर विचार हो रहा है। इसे देखते हैं।
लिंगायत समुदाय का फ़ैक्टर
‘द हिंदू’ के मुताबिक़, पहला फ़ैक्टर यह है कि येदियुरप्पा की जगह पर लिंगायत समुदाय के ही किसी नेता को जगह दी जाए। इससे लिंगायत समुदाय की नाराज़गी का ख़तरा कम होगा। हालांकि लिंगायत समुदाय व इसके संतों के बीच येदियुरप्पा जैसी स्वीकार्यता दूसरे नेताओं की नहीं है।