आधिकारिक तौर पर अब भी बीसीसीआई ने विराट कोहली से टेस्ट कप्तानी नहीं ली है लेकिन इस बात में अब शायद ही कोई संदेह है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली युग भारतीय क्रिकेट में ख़त्म हो चुका है। बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही सफेद गेंद की कप्तानी से उनकी अजीबोग़रीब अंदाज़ में विदाई करवा ही दी है और अगर उनकी टेस्ट कप्तानी को एक बात कुछ समय तक और खींच सकती थी तो वो थी साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज़ में जीत। लेकिन, ऐसा हो ना सका।
विराट कोहली का युग अब ख़त्म
- खेल
- |
- |
- 15 Jan, 2022

कोहली के पास अपने CV में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक शानदार जीत है लेकिन आलोचक तो ये भी कह सकते हैं कि अंजिक्या रहाणे ने दो साल बाद उससे कमज़ोर भारतीय टीम के ज़रिए 2019 से ज़्यादा मज़बूत कंगारुओं को 2021 में मात देने में कामयाबी हासिल की।
इस नतीजे की उम्मीद ना तो भारतीय फैंस को थी ना ही कप्तान कोहली को। कप्तान तो शायद इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने इतने अहम दौरे से पहले सार्वजिनक तौर पर अपने बोर्ड और उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली से दो-दो हाथ करने से पीछे नहीं हटे।
कोहली को ये एहसास था कि मौजूदा समय में अफ्रीकी टीम बेहद कमज़ोर है और उनके पास भारतीय इतिहास का सबसे लाजवाब आक्रमण मौजूद है। अगर उनकी टीम टेस्ट सीरीज़ इस बार नहीं जीत सकती तो शायद कोई भी टीम नहीं जीत सकती।