आधिकारिक तौर पर अब भी बीसीसीआई ने विराट कोहली से टेस्ट कप्तानी नहीं ली है लेकिन इस बात में अब शायद ही कोई संदेह है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली युग भारतीय क्रिकेट में ख़त्म हो चुका है। बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही सफेद गेंद की कप्तानी से उनकी अजीबोग़रीब अंदाज़ में विदाई करवा ही दी है और अगर उनकी टेस्ट कप्तानी को एक बात कुछ समय तक और खींच सकती थी तो वो थी साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज़ में जीत। लेकिन, ऐसा हो ना सका।