विराट कोहली के लिए संन्यास लेने का वक्त आ चुका है! इससे ज़्यादा सनसनीखेज हेडलाइन आज के दौर में मीडिया के लिए भला और क्या हो सकती है। लेकिन, अगर वाक्य को थोड़ा संशोधित कर दिया जाए और ये कहा जाय कि क्या कोहली के लिए अब भारत की टी20 टीम में जगह नहीं बनती है तो फिर लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी?
बौखलाने वाले तो अब भी बौखलायेंगे और वो आपके सामने शायद ऐसे आंकड़े पेश करें कि आपके सारे तर्क धरे के धरे रह जायें।
क्या कोहली के टीम से बाहर जाने का वक्त आ गया है?
- खेल
- |
- |
- 30 May, 2022

एक वक्त में शानदार क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली की फॉर्म आखिर इस कदर क्यों गिर गई है? क्या टीम इंडिया को अब उनका विकल्प तलाश लेना चाहिए?
अब जिस बल्लेबाज़ का औसत टी20 में भारत के लिए 51 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 137 से ज़्यादा का हो तो उसके बारे में ऐसी बातें सोचना भी कितना सही है?