विराट कोहली के लिए संन्यास लेने का वक्त आ चुका है! इससे ज़्यादा सनसनीखेज हेडलाइन आज के दौर में मीडिया के लिए भला और क्या हो सकती है। लेकिन, अगर वाक्य को थोड़ा संशोधित कर दिया जाए और ये कहा जाय कि क्या कोहली के लिए अब भारत की टी20 टीम में जगह नहीं बनती है तो फिर लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी?

बौखलाने वाले तो अब भी बौखलायेंगे और वो आपके सामने शायद ऐसे आंकड़े पेश करें कि आपके सारे तर्क धरे के धरे रह जायें।