विराट कोहली ने बुधवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने ही आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने बुधवार को 50वाँ शतक जड़ा। उन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया।
विराट ने सचिन के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, शतकों का अर्धशतक जड़ा
- खेल
- |
- 15 Nov, 2023
जिस सचिन तेंदुलकर के खेल को देख देखकर विराट कोहली बड़े हुए और जिनसे क्रिकेट सीखा, आज उन्होंने उनके ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जानिए, उनकी कैसी रही उपलब्धि।

कोहली ने इसी विश्व कप के लीग मैचों में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर वह शतक लगाया था। यह उनका 35वाँ जन्मदिन था। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया था। इस तरह इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक तीन शतक लगाए हैं।