विराट कोहली ने बुधवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने ही आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने बुधवार को 50वाँ शतक जड़ा। उन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया।
कोहली ने इसी विश्व कप के लीग मैचों में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर वह शतक लगाया था। यह उनका 35वाँ जन्मदिन था। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया था। इस तरह इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक तीन शतक लगाए हैं।
𝙈𝙊𝙉𝙐𝙈𝙀𝙉𝙏𝘼𝙇! 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Virat Kohli surpasses the legendary Sachin Tendulkar and now has the most centuries in Men's ODIs 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ | @imVkohli pic.twitter.com/230u7JAxcJ
कोहली ने ये 50 शतक 279 इनिंग्स में बनाए हैं, जबकि 49 शतक बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को 452 इनिंग्स खेलने पड़े थे। सबसे ज़्यादा शतक बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 251 मैचों में 31 शतक लगाए हैं। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 365 मैचों में 30 शतक और सनथ जयसूर्या ने 433 मैचों में 28 शतक लगाए हैं।
विराट द्वारा अपने रिकॉर्ड तोड़े जाने पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है।"
The first time I met you in the Indian dressing room, you were pranked by other teammates into touching my feet. I couldn’t stop laughing that day. But soon, you touched my heart with your passion and skill. I am so happy that that young boy has grown into a ‘Virat’ player.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023
I… pic.twitter.com/KcdoPwgzkX
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल द्वारा भारत को शानदार शुरुआत देने के बाद कोहली को अपना समय लेने का मौक़ा मिला। मेजबान टीम ने पहले 10 ओवरों में 84 रन बनाए। रोहित को टिम साउदी ने 47 (29 गेंद) रन पर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद आए कोहली ने जम गए और बेहतरीन पारी खेली।
श्रेयस अय्यर ने भी शतक जमाया। श्रेयस को बल्लेबाजी करने का तब मौका मिला जब शुभमन गिल अपना 13वां वनडे अर्धशतक लगाने के बाद क्रैंप के कारण रिटायर हर्ट हो गए।
इस मैच में भारत ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 397 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए अब 398 रन बनाने होंगे। यानी उन्हें क़रीब 8 के औसत से रन बनाने की ज़रूरत होगी। वानखेड़े में पिछले चार टूर्नामेंट खेलों में से तीन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ़ जीता था जहां ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेली थी।
अपनी राय बतायें