विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर शतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यानी अब इसके आगे यदि उन्होंने शतक बनाया तो अब यह नया रिकॉर्ड होगा।
कोहली ने मौजूदा विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया। यह उनका 49वां एकदिवसीय शतक है जिसने उन्हें महान सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय शतकों की बराबरी करने में मदद की।
Pure class in the city of Joy ✨
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
Incredible knock from Virat Kohli 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pRZWHLGm0W
यह कोहली का 79वां शतक है। एकदिवसीय विश्व कपों के इतिहास में यह उनका चौथा शतक है। उन्होंने रविवार को 119 गेंदों में 10 चौकों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की।
कोहली ने ये 49 शतक 277 मैचों में बनाए हैं, जबकि इतने ही शतक बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को 452 मैच खेलने पड़े।
सबसे ज़्यादा शतक बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 251 मैचों में 31 शतक लगाए हैं। इसके बात रिकी पोंटिंग ने 365 मैचों में 30 शतक और सनथ जयसूर्या ने 433 मैचों में 28 शतक लगाए हैं।
सचिन ने विराट के शतक के रिकॉर्ड को बराबर करने पर कहा, 'अच्छा खेला विराट। इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो!!'
Well played Virat.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023
It took me 365 days to go from 49 to 50 earlier this year. I hope you go from 49 to 50 and break my record in the next few days.
Congratulations!!#INDvSA pic.twitter.com/PVe4iXfGFk
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार के मैच में भारत को शानदार शुरुआत दी, लेकिन जल्द ही दक्षिण अफ्रीका मैच में वापस लौट आया। इसने अपने विश्व कप मैच में रोहित और उनकी सलामी जोड़ी शुभमान गिल को हटाकर मेजबान टीम पर लगाम लगाने की कोशिश की।
रोहित ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए और शुभमन गिल ने 27 रन बनाए। दोनों के बीच 62 रन की शुरुआती साझेदारी हुई। रोहित के बल्ले से निकले शॉट्स की झड़ी से भारत ने केवल 4.3 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो छक्के और छह चौके लगाए। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उनका विकेट लिया।
लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद आए विराट कोहली ने स्थिति को संभाला। श्रेयस अय्यर ने उनका अच्छा साथ दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ शतक लगाने वाले विराट को लंबे समय से भारतीय बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। पिछले डेढ़ दशक में विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी क्षमता से भारत को जीत दिलाकर उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। लेकिन गुरुवार की उपलब्धि कई कारणों से बेहद खास है। सबसे पहले, 49 एकदिवसीय शतक एक ऐसी उपलब्धि है। अब दो भारतीय उस मुकाम पर पहुंच गए हैं। दूसरे, यह सांख्यिकीय हाइलाइट एक बार फिर साबित करता है कि विराट कोहली वास्तव में सचिन तेंदुलकर के योग्य उत्तराधिकारी हैं।
अपनी राय बतायें