विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर शतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यानी अब इसके आगे यदि उन्होंने शतक बनाया तो अब यह नया रिकॉर्ड होगा।
35वें जन्मदिन पर कोहली का 49वां शतक, सचिन से की बराबरी
- खेल
- |
- 5 Nov, 2023
जिस सचिन तेंदुलकर को देखकर विराट कोहली ने क्रिकेट सीखा, आज उन्होंने उनके ही रिकॉर्ड को तोड़ने के क़रीब पहुँच गए हैं। जानिए, आख़िर उनका कैसा रहा प्रदर्शन।

कोहली ने मौजूदा विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया। यह उनका 49वां एकदिवसीय शतक है जिसने उन्हें महान सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय शतकों की बराबरी करने में मदद की।