कोरोना संकट के साये में टोक्यो ओलंपिक हो रहा है और अब इसके खेल गांव में रविवार को दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले भी खेल गाँव में ही एथलीट का एक सहोयगी स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। खेल गांव वह जगह है जहाँ टोक्यो ओलंपिक के दौरान दुनिया भर से हज़ारों एथलीट और इन एथलीटों के सहयोगी स्टाफ़ रुकेंगे।
टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, खेल गांव में दो एथलीट संक्रमित
- खेल
- |
- 18 Jul, 2021
कोरोना संकट के साए टोक्यो ओलंपिक हो रहा है और अब इसके खेल गांव में रविवार को दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले भी खेल गाँव में ही एथलीट का एक सहोयगी स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

खेल गांव में कोरोना संक्रमण के तीन मामले तब आए हैं जब 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए दुनिया भर से खिलाड़ी पहुँच रहे हैं। इस आयोजन को लेकर जापान में कोरोना संक्रमण का ख़तरा है और इसलिए आम लोगों को जाने की इजाज़त नहीं है। चाहे विदेश के खेलप्रेमी हों या फिर जापान के स्थानीय। वहाँ किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी।