कोरोना संकट के साये में टोक्यो ओलंपिक हो रहा है और अब इसके खेल गांव में रविवार को दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले भी खेल गाँव में ही एथलीट का एक सहोयगी स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। खेल गांव वह जगह है जहाँ टोक्यो ओलंपिक के दौरान दुनिया भर से हज़ारों एथलीट और इन एथलीटों के सहयोगी स्टाफ़ रुकेंगे।