loader

किसानों से मिले दिल्ली पुलिस के अफ़सर, कहा, संसद के बजाय कहीं और हो प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अफ़सरों ने कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसान आन्दोलन चलाने वालों से मुलाक़ात कर संसद के बजाय कहीं और विरोध प्रदर्शन करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके साथ ही उन लोगों को उन जगहों के बारे में भी बताया है, जहाँ वे विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। 

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ आन्दोलन चलाने वाले किसानों के शीर्ष संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान कर रखा है कि वह मानसून सत्र के दौरान रोज़ाना संसद के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा। 

दिल्ली पुलिस के लोगों ने  संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से मुलाक़ात कर कहा कि वे संसद के बाहर प्रदर्शन न कर दूसरी जगह करें। 

ख़ास ख़बरें

क्या करेगी पुलिस?

संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के 40 संगठनों का शीर्ष संगठन है। इसके दो सौ सदस्य रोज़ाना संसद के बाहर जमा होकर नारेबाजी करेंगे और शांतिपूर्ण प्रर्दशन करेंगे। 

दिल्ली पुलिस के आला अफ़सरों ने शनिवार को मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाला, दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, जोगिंदर सिंह उग्रहान और योगेंद्र यादव से मुलाक़ात की।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने एक बैठक के बाद कहा कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले प्रदर्शनकारी किसानों से मिल कर वैकल्पिक जगह पर प्रदर्शन के लिए उन्हें राजी कराना चाहिए। 

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस अपने कुछ खास अफ़सरों और जवानों को मानसून सत्र के दौरान होने वाले किसानों के प्रदर्शन से निपटने के लिए ख़ास ट्रेनिंग दे रही है। 

delhi police on farmers protest during monsoon session - Satya Hindi

क्या कहा राकेश टिकैत ने?

बता दें कि  भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 22 जुलाई से किसान संसद के नज़दीक धरना देना शुरू करेंगे। सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है क्योंकि 19 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है।  

पंजाब से चले किसान 26 नवंबर को दिल्ली के बॉर्डर्स पर पहुंचे थे और बाद में हरियाणा-राजस्थान में भी किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।

इसके बाद किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद है।

delhi police on farmers protest during monsoon session - Satya Hindi

हरियाणा में प्रदर्शन

दूसरी ओर, हरियाणा में किसानों और बीजेपी नेताओं के बीच लगातार झड़प चल रही है। बीजेपी नेता और हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने 100 किसानों पर राजद्रोह का मुक़दमा लगा दिया है।किसानों के हमले में डिप्टी स्पीकर की सरकारी गाड़ी को नुक़सान पहुंचा था। यह घटना 11 जुलाई को सिरसा में हुई थी और उसी दिन इस मामले में पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की थी।  

एफ़आईआर में राजद्रोह की धाराओं के अलावा हत्या के प्रयास की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पिछले साल नवंबर में दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन के शुरू होने के बाद से ही बीजेपी और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

संसद के बाहर किसानों के प्रदर्शन से क्या होगा? बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें