गोवा सरकार ने एक अच्छा काम किया है। उसने पणजी में महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनॉल्डो का स्टैच्यू लगवाया है।
गोवा में लगा महान फुटबॉल खिलाड़ी रोनॉल्डो का स्टैच्यू, क्या चुनाव से है संबंध ?
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
गोवा के कण-कण में जिस तरह पुर्तगाल और महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनॉल्डो बसे हैं, उसे देखते हुए गोवा सरकार ने उस खिलाड़ी का स्टैच्यू वहां स्थापित किया है। हालांकि गोवा में चुनाव होने वाले भी हैं। ये उसे प्रभावित करने की कोशिश भी लगती है। क्या खासियत है इस मूर्ति में, जानिए इस रिपोर्ट में।

इस स्टैच्यू का वजन 410 किलोग्राम है। इस पर 12 लाख रुपये का खर्च आया है।
हालांकि ये स्टैच्यू तीन साल से बन रहा था लेकिन बीच में कोविड19 की दूसरी लहर आने पर काम रुक गया था।