पूरी तरह स्वस्थ 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न को हार्ट अटैक आने या फिर उनके निधन की वजह क्या थी? इस सवाल को लेकर कई तरह की रिपोर्टें आई हैं। लेकिन अब शेन वार्न के मैनेजर ने उनके डायट प्लान यानी खानपान के तौर-तरीक़ों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि शेन वार्न का डायट प्लान अजीब था और वह दो हफ़्ते के लिए सिर्फ़ लिक्विड यानी तरल पदार्थ ले रहे थे।
शेन वार्न के मैनेजर बोले- उनका अजीब डायट प्लान था; क्या यह मौत की वजह?
- खेल
- |
- 7 Mar, 2022
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की ख़बर आई, लेकिन आख़िर क्या वजह रही कि वह इस तरह की ख़तरनाक स्थिति में पहुँचे?

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तब वह कोह सुमोई (थाईलैंड) में घूमने गए थे। उनके प्रबंधन ने उनके निधन को लेकर एक बयान जारी किया था और कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की। वार्न को क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए।