इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए।
IPL: राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से रौंदा
- खेल
- |
- |
- 21 May, 2022

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 2 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स ने 151 रनों का लक्ष्य 20वें ओवर में 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 15 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने बाजी मारते हुए मैच जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और बटलर ने की। जायसवाल शुरुआत से ही अच्छे फॉर्म में नजर आए जबकि बटलर इस मैच में भी संघर्ष करते हुए नजर आए।