मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
चहल की घातक गेंदबाजी, राजस्थान ने कोलकाता को हराया
- खेल
- |
- |
- 19 Apr, 2022

युज़वेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में 4 विकेट झटककर कोलकाता की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
जोस बटलर ने राजस्थान के लिए 103 रनों की शानदार पारी खेली। जीत के लिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20वें ओवर में 210 रनों पर आल आउट हो गयी और मुकाबला 7 रनों से हार गई।
राजस्थान के लिए युज़वेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।