इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 181 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेलते हुए 96 रन बनाए।
IPL: डु प्लेसिस ने दिलाई बेंगलुरु को जीत, लखनऊ हारी
- खेल
- |
- |
- 20 Apr, 2022

डु प्लेसिस ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेलते हुए 96 रन बनाए। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि लखनऊ की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है।
इसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 18 रनों से मुकाबला हार गई। डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। बेंगलुरु के दो बल्लेबाज अनुज रावत और विराट कोहली पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। दोनों ही बल्लेबाजों को दुष्यंत चमीरा ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया। चमीरा हैट्रिक पर थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें हैट्रिक नहीं बनाने दी।
ग्लेन मैक्सवेल ने चमीरा के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोर लिए।