इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम इस सीजन में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। आलम यह रहा कि पंजाब के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 115 रन बनाकर आउट हो गई।