इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम इस सीजन में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। आलम यह रहा कि पंजाब के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 115 रन बनाकर आउट हो गई।
IPL 2022: पंजाब की करारी हार, दिल्ली ने 9 विकेट से हराया
- खेल
- |
- |
- 21 Apr, 2022

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की तेज बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को जोरदार शिकस्त दी है।
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 1 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आईपीएल की अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई।