इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 में कोरोना ने दस्तक दे दी है। रेगुलर एंटीजन कोविड टेस्ट के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फिजियो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सोमवार को एक विदेशी खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस खिलाड़ी की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी लेकिन आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।