दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रोके जाने पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी राफेल नडाल ने उनसे ज़्यादा सहानुभूति नहीं दिखाई है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ टीकाकरण नहीं करने के परिणामों का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि जोकोविच टीका नहीं लगवाने के जोखिम को जानते थे इसलिए वह इस फ़ैसले के लिए खुद ज़िम्मेदार हैं।
जोखिम जानते थे जोकोविच, फ़ैसले के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार: नडाल
- खेल
- |
- 6 Jan, 2022
कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने की वजह से दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में रोके जाने पर राफेल नडाल ने जानिए क्या कहा।

जोकोविच मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने गए, लेकिन मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में घुसने से रोक दिया। ऐसा इसलिए कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इसके लिए उन्हें इसके सबूत दिखाने को कहा गया कि उन्हें बिना वैक्सीन लगाए ही ऑस्ट्रेलिया में आने की छूट कैसे मिली।