भारत के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) मुकाबले में 89.45 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता। हालाँकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और 92.97 मीटर का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह अब पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य (88.54 मीटर) जीता है।
पेरिस ओलंपिक 2024ः भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर, पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड
- खेल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Aug, 2024
पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। जेवलिन थ्रो में हालांकि नीरज इससे पहले गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। लेकिन इस बार गोल्ड मेडल पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को मिला है। अरशद नदीम ने जेवलिन में अब वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम कर दिया है।

अरशद नदीम ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्ड्सन द्वारा 2008 बीजिंग ओलंपिक में बनाए गए 90.57 के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तीन साल पहले टोक्यो गेम्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज का प्रदर्शन पेरिस में बेहतर रहा लेकिन वो अरशद के रेकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। नीरज चोपड़ा भले ही सिल्वर पदक से खुश नहीं हों लेकिन उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।