सर्बिया जैसे देश का अकेला शख्स ऑस्ट्रेलिया, वहाँ की सरकार और प्रधानमंत्री से भिड़ गया है। चौंकिए नहीं! यह शख्स भी कोई मामूली व्यक्ति नहीं है। वह दुनिया के नंबर वन रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हैं। दुनिया भर के सबसे नामचीन खिलाड़ियों में से एक। वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने चले गए। लेकिन मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में घुसने से रोक दिया। वह भी इसलिए कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इसके लिए उन्हें इसके सबूत दिखाने को कहा गया कि उन्हें बिना वैक्सीन लगाए ही ऑस्ट्रेलिया में आने की छूट कैसे मिली।