इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में तीसरा मुक़ाबला रविवार को चेन्नई में खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट पर 187 रन बनाए। इसके बाद रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई। कोलकाता की पारी के हीरो नीतीश राणा रहे जिन्होंने शानदार 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। राणा को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।
आईपीएल : नीतीश राणा ने दिलाई कोलकाता को जीत
- खेल
- |
- |
- 12 Apr, 2021

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में तीसरा मुक़ाबला रविवार को चेन्नई में खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया।
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज़ नीतीश राणा ने शुभमन गिल के साथ पारी की तेज शुरुआत की। राणा ने पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। नीतीश ने हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज संदीप शर्मा की जमकर खबर ली। पांच ओवरों के खेल में नीतीश राणा ने संदीप शर्मा को पांच चौके लगाए। मजबूरन हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को संदीप शर्मा को गेंदबाजी से हटाना पड़ा। कोलकाता को पहला झटका 53 रनों के स्कोर पर सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब शुभमन गिल गेंदबाजी में परिवर्तन कर लाये गए राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गिल ने 15 रन बनाए।