इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। मैच इतना रोमांचक था कि हार जीत का फ़ैसला आख़िरी गेंद पर हुआ। आख़िरी गेंद पर राजस्थान को 5 रन की ज़रूरत थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए और राजस्थान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल : सैमसन का शतक बेकार! पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराया
- देश
- |
- |
- 13 Apr, 2021

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। 222 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही। बेन स्टॉक्स पहले ओवर में ही मोहम्मद शमी की गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद मनन वोहरा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने एक ही ओवर में चार चौके लगाकर दबाब कम करने की कोशिश की। रन गति बढ़ाने के चक्कर में बटलर भी आउट हो गए। बटलर ने 13 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेली।