इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। मैच इतना रोमांचक था कि हार जीत का फ़ैसला आख़िरी गेंद पर हुआ। आख़िरी गेंद पर राजस्थान को 5 रन की ज़रूरत थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए और राजस्थान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।