निकहत ज़रीन ने महिला बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन क्या इस ऐतिहासिक जीत तक पहुँचने की कहानी इतनी सरल और आसान रही है जितनी कि एक वाक्य में उनकी उपलब्धि को कह देना भर? निकहत ज़रीन के पिता की मानें तो ऐसे परिवार में बॉक्सिंग जैसा खेल खेलना और खेल के अनुसार कपड़े पहनने का काम भी कम चुनौती भरा नहीं रहा है।