निकहत ज़रीन ने महिला बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन क्या इस ऐतिहासिक जीत तक पहुँचने की कहानी इतनी सरल और आसान रही है जितनी कि एक वाक्य में उनकी उपलब्धि को कह देना भर? निकहत ज़रीन के पिता की मानें तो ऐसे परिवार में बॉक्सिंग जैसा खेल खेलना और खेल के अनुसार कपड़े पहनने का काम भी कम चुनौती भरा नहीं रहा है।
शॉर्ट पहनने पर टोकते थे लोग, अब वर्ल्ड चैंपियन हैं: ज़रीन के पिता
- खेल
- |
- 20 May, 2022
निकहत ज़रीन का महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना क्या आसान था? क्या बॉक्सिंग जैसा खेल खेलने का फ़ैसला लेना, उसकी ड्रेस में प्रैक्टिस करना इतना आसान रहा था?

ज़रीन के परिवार के सामने भी ऐसी चुनौतियाँ आईं। इस खेल में लड़कियों को शॉर्ट्स और ट्रेनिंग शर्ट पहनने की आवश्यकता होती है, जमील परिवार के लिए यह आसान नहीं था। और इसी कारण ज़रीन के पिता कहते हैं कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज़रीन की जीत से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। प्रेरणा मिलेगी परंपरागत विचारों और तौर-तरीकों से आगे बढ़ने की।