टेस्ट क्रिकेट को पसंद करने वाले हर क्रिकेट प्रेमी को ये रिकॉर्ड बख़ूबी पता है कि एक ही पारी में पूरे के पूरे 10 विकेट लेना लगभग नामुमकिन सा काम है क्योंकि अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ़ 2 गेंदबाज़ों ने ये कमाल दिखाया था। इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने।
एजाज़ पटेल ने कमाल कर दिखाया जो इतिहास में कभी-कभी ही होता है
- खेल
- |
- |
- 30 Dec, 2021

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ एजाज पटेल ने जब टीम इंडिया के ख़िलाफ़ एक पारी में ही 10 विकेट झटके तो यह आख़िर क्यों असाधारण उपलब्धि है?
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना आसान है लेकिन एक पारी में सभी 10 विकेट झटकना बेहद मुश्किल लेकिन लेकर और कुंबले के लिए ऐसा करना इत्तेफाक नहीं था। दोनों अपने-अपने दौर के दिग्गज गेंदबाज़ रह चुके हैं और पारी में 10 विकेट के कमाल ने उनके सुनहरे करियर में सोने पे सुहागा वाला काम किया।